तमिलनाडु : 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत मन्नारगुडी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन
तिरुवरुर (तमिलनाडु), 21 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इसके तहत तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले के मन्नारगुडी रेलवे स्टेशन का भी नवीनीकरण हुआ है, जिसका पीएम मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।